सारण : सोनू हत्याकांड और उसके एक हत्यारे की पीट-पीटकर हत्या से कब उठेगा पर्दा ?? दूसरे अपराधी की मां पहुंची छपरा पर है नि:शब्द

Chhapra Desk – सारण जिले के मांझी में गोली मारकर सोनू के हत्याकांड का मामला और उसके प्रतिशोध में उग्र भीड़ के द्वारा एक अपराधी पटना निवासी अभिनव झा उर्फ गोलू को पीट-पीटकर मौत के घाट उतारने तथा गया निवासी कुमार सौरव चौरसिया को अधमरा किए जाने की घटना से पर्दा उठना अभी बाकी है. 36 घंटे बीतने के बाद भी पुलिस किसी ठोस नतीजे तक नहीं पहुंच सकी है और कोई बयान देने से हिचकिचा रही है, क्योंकि पुलिस का अनुसंधान जारी है.

वही छपरा सदर अस्पताल में उपचार अपराधी कुमार सौरव की मां मीना कुमारी छपरा सदर अस्पताल पहुंची जहां वह आईसीयू में भर्ती अपने बेटे को देखने के बाद फफक कर रो पड़ी. लेकिन वह अभी भी नि:शब्द है. काफी पूछने के बाद उन्होंने हल्के अनुज को बताया कि पति रोडवेज में काम करते हैं उन्हें 3 पुत्र है जिसमें सौरव बड़ा है और उनके सभी बच्चे उनसे अलग रहते हैं.

वह पति के साथ रहती है. उसने बताया कि सौरव की शादी महाराजगंज के चंदौली निवासी कमलेश कुमार की पुत्री से हुई हझ, लेकिन उसका पत्नी से विवाद के कारण वह अपने मायके ही रहती है.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़