सिवान में आयकर विभाग की चली लंबी छापेमारी में 32 लाख बरामद

सिवान में आयकर विभाग की चली लंबी छापेमारी में 32 लाख बरामद

SIWAN DESK – सिवान जिले के नगर थाना क्षेत्र स्थित आनंद ज्वेलर्स एंड कंपनी और NLP ज्वेलर्स में पिछले 6 घंटों से आयकर विभाग की लगातार छापेमारी में अब तक 32 लाख रुपए कैश बरामद हुए हैं. यह कैश आनंद ज्वेलर्स एंड कंपनी से बरामद हुए है. जबकि NLP ज्वेलर्स में अभी भी सर्च अभियान जारी है. पटना मुजफ्फरपुर और सिवान की आयकर विभाग की टीम के द्वारा शहर के दो ज्वैलरी दुकानों में की गई छापेमारी से जिले के स्वर्ण व्यवसाईयों में हड़कंप मच हुआ है. छापेमारी के दौरान आयकर विभाग की टीम दोनों दुकानों की कागजातों को खंगाल रही है.

बता दें कि आयकर विभाग की टीम में जिला मुख्यालय समेत 50 अधिकारी और पुलिसकर्मी शामिल हैं. जिले के कई पुलिसकर्मियों को मुख्य दरवाजों पर तैनात किया गया है. अंदर बाहर आने जाने वाले लोगों पर पूरी तरह से पाबंदी है. हालांकि अभी आयकर विभाग के अधिकारी दूसरी रिपोर्ट कल 12:00 बजे दोपहर में देने की बात कही है. आनंद ज्वेलर्स एंड कंपनी के मालिक आनंद कुमार तथा NLP ज्वेलर्स के मालिक अजय कुमार है. दोनों को आयकर विभाग की टीम अपने पास रखा हुआ था.

ट्रेन से बरामद सोना की जांच के बाद हुई छापेमारी

सिवान जीआरपी ने 22 मई को नई दिल्ली से बरौनी को जाने वाली 12554 वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन के एक वातानुकूलित कोच से चेकिंग के दौरान एस्कॉर्ट पार्टी ने 52 लाख रुपए मूल्य के सोने की अंगूठी सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था. पकड़े गए शख्स की पहचान उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद के वार्ड नंबर 25 का रहने वाला अमन वर्मा के रूप में हुई थी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया यह जा रहा है कि जीआरपी ने जो सोने बरामद किए थे वह सोना इन्हीं दो दुकानों के थे. बताया जाता है कि दोनों दुकानदारों ने कच्चा बिल उपलब्ध कराया गया था. जिसके बाद आयकर विभाग ने यह बड़ी कार्रवाई की है.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़