सिवान में जहरीली शराब पीने से 5 लोगों की मौत ; डेढ़ दर्जन की स्थिति गंभीर, ओपी अध्यक्ष सस्पेंड

सिवान में जहरीली शराब पीने से 5 लोगों की मौत ; डेढ़ दर्जन की स्थिति गंभीर, ओपी अध्यक्ष सस्पेंड

SIWAN DESK – सिवान जिले में फिर एक बार जहरीली शराब पीने से मौत का मामला सामने आया है. सोमवार को जहां जहरीली शराब पीने से 5 लोगों की मौत हो चुकी है, वही करीब डेढ़ दर्जन लोग भर्ती है. जिसमें अनेक लोगों की आंखों की रोशनी जा चुकी है. वही एक-दो मौतें सीमावर्ती गोपालगंज में भी हुई है. वहीं इस घटना के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है.

फिलहाल सिवान जिले में 14 से ज्यादा लोगों की हालत गंभीर है. जिनमें 6 लोगों की आंखों की रोशनी चली गई है. वैसे मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. इस मामले में कार्रवाई करते हुए सिवान एसपी ने लकड़ी नवीगंज ओपी अध्यक्ष सूरज प्रसाद और चौकीदार मोहम्मद शामिल को निलंबित कर दिया है. बताया जा रहा है कि सैनिटाइजर बनाने के लिए कोलकाता से स्प्रिंट मंगाई गई थी, उसी से शराब बनी थी. जो कि मिलावट की मात्रा बिगड़ने से जहरीली हो गई थी.

हालांकि त्वरित कार्रवाई में पुलिस ने 16 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं जांच के लिए पटना से फोरेंसिक टीम भी बाला गांव पहुंची. बता दें कि जहरीली शराब के अधिकतर मामले जिले के लकड़ी नवीगंज ओपी क्षेत्र के बाला और भोपतपुर गांव में हैं. फिलहाल, जहरीली शराब पीने से 14 लोगों की हालत गंभीर है. सिवान में 2 लोगों का इलाज चल रहा है. बाकी 12 लोगों को रेफर किया गया है.

 

Loading

32
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़