Chhapra Desk – सिवान जिले दरौंदा थाना क्षेत्र अंतर्गत धनौती गांव स्थित महावीर मंदिर के समीप पेड़ से लटकते हुए एक युवक का शव देख लोगों में हड़कंप मच गया. वहीं स्थानीय लोगों के द्वारा इस बात की सूचना दुरौंधा थाना पुलिस को दी गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतारा. जिसके बाद शव की शिनाख्त जिले के एमएच नगर थाना क्षेत्र के अरंडा निवासी रामअशीष साह के 25 वर्षीय पुत्र राजा कुमार के रूप में की गई.

वहीं इस सूचना के बाद परिजन मौके पर पहुंचे और रोना पीटना शुरू कर दिया. हालांकि लोगों का कहना था कि उस युवक की हत्या किए जाने के बाद उसके शव को पेड़ से लटका कर उसे आत्महत्या का रूप देने का कोशिश किया गया है.

हालांकि समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी. वही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही है.

![]()
