CHHAPRA DESK – छपरा में सिविल ड्रेस में निकले एसपी डॉ गौरव मंगला ने जब ड्यूटी पर तैनात एक दारोगा के सिर पर पिस्टल तान दी तो ड्यूटी कर रहा दारोगा भी तत्क्षण एसपी के सिर पर भी पिस्टल तान दिया. जिसके बाद एसपी ने अपना कार्ड दिखाया तो उस दारोगा ने सैल्यूट दागा. हालांकि उस दौरान चौक पर थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी मच गई और लोग भागने लगे. घटना सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र की है, जहां सारण एसपी निरीक्षण के लिए सिविल ड्रेस में निकले थे. मशरक थाना परिसर सहित आसपास के चौक चौराहों पर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी हाथ मे पिस्टल लहराते पहुचे बाइक सवार से सहम गए.
किसी को कुछ सूझ नही रहा था. फिर बाइक सवार ने अपना हेलमेट उतार परिचय पत्र दिखाया. तब पुलिसकर्मी सैलूट करने लगे. दरअसल एसपी के द्वारा ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों की परीक्षा ली जा रही थी कि वह किस प्रकार ड्यूटी निभा रहे हैं और ड्यूटी के दौरान कितने एक्टिव हैं. हालांकि इस निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा ड्यूटी पर सजग रहने वाले पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत भी किया गया है.
बता दें कि सारण एसपी दो बाइक पर तीन अन्य अधिकारियों के साथ छपरा से मशरक पहुंचे थे. उन्होंने महाराण प्रताप चौक पर गस्ती में लगे पुलिसकर्मियों को हड़काया. वही मोबाइल पर लगे पुलिस कर्मियों पर सख्ती दिखाते हुए मोबाइल ले लिया. जिसके बाद फर्राटा भरते हुए बाइक से मशरक थाना पहुंचे, जहां ओडी ड्यूटी पर तैनात जमादार विपिन कुमार पर अपराधियों की तरह रिवाल्वर तान दिया, आसपास खड़े लोग इधर उधर भागने लगे.
ओडी ऑफिसर भी सकते में आ गया. जिसके बाद एसपी ने तुरन्त अपना हेलमेट उतार आईकार्ड दिखाया तब जाकर स्थिति समान्य हुई. वहीं मौके पर एसएचओ के फिल्ड में होने की बात ओडी अधिकारी ने बताया. तब पलक झपकते ही एसपी बाइक से राजपट्टी गोलम्बर पर पहुंच ड्यूटी पर तैनात दारोगा पर पिस्टल ताना तो पलक झपकते ही दारोगा ने भी अपनी पिस्टल निकाल तान दिया.
तब एसपी ने अपना आईकार्ड दिखाया और उस दारोगा ने सैलूट दागा. जिसके बाद उसे सम्मानित करते हुए उन्होंने कहा कि गस्ती के दौरान अपराधियों से पूरी तरह सजग रहने को लेकर उनके द्वारा ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों की जांच की गई है. वहीं एसपी का यह अंदाज जिले वासियों में चर्चा का विषय बना हुआ है.