सीआरपीएफ ने ऑपरेशन में कु’ख्यात न’क्सली को दबोचा

सीआरपीएफ ने ऑपरेशन में कु’ख्यात न’क्सली को दबोचा

GAYA DESK –  गया जिला के इमामगंज में सीआरपीएफ 159 बटालियन और थाना पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर एक नक्सली को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल किया है. इस संबंध में सीआरपीएफ के कंपनी कमांडर राजेश कुमार में बताया कि रोशनगंज थाना क्षेत्र के नवादा गांव के रहने वाले भोला यादव को गांव से गिरफ्तार किया गया है. इसके ऊपर 2014 में लुटुआ जंगल में लैंडमाइंस विस्फोट व पुलिस से मुठभेड़ करने का आरोप है.

उस मामले में पुलिस ने कांड संख्या 13/2014 दर्ज किया था. जिसे पुलिस काफी दिनों से खोज रही थी. लेकिन वह लंबे समय से फरार चल रहा था. जबकि टीम उसकी टोह लेने में लगी हुई थी. तभी गुप्त सूचना मिली कि वह अपने गांव पहुंचा है. जिसके बाद गांव को चारों तरफ से घेर कर उसे देवोच लिया गया है. गिरफ्तार नक्सली से फिलहाल पूछताछ की जा रही है. उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Loading

33
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़