GOPALGANJ DESK – गोपालगंज जिला के उचकागांव थानान्तर्गत सांखे बाजार स्थित स्टेट बैंक के CSP में बीते 07 जुलाई को 14:30 बजे घुस कर तीन अपराधी द्वारा हथियार के बल पर लूट की कोशिश किया गया. जिस सम्बन्ध में उचकागांव थाना कांड संख्या 253 / 23 दि० 07-07-23 धारा 393 भा०द०वि० एवं 25 ( 1-bha / 26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया.
उक्त मामले में वरीय पदाधिकारी के आदेशानुसार टीम गठित कर तकनिकी अनुसंधान के आधार पर कांड का उद्भेदन करते हुए घटना में शामिल लाइनर का काम करने वाले अपराधी उचकागांव थाना क्षेत्र के डुमरिया निवासी दिलसाद अंसारी उर्फ गोपाल को श्यामपुर चौराहा से गिरफ्तार किया गया एवं घटना में प्रयुक्त एक पैशन प्रो मोटरसाइकिल बरामद किया गया. वहीं अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी जारी है.