सीडीपीओ कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने किया आंदोलन

सीडीपीओ कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने किया आंदोलन

CHHAPRA DESK – सारण जिले के गड़खा प्रखंड के सैकड़ों आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकाओं ने सीडीपीओ कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं दलालों द्वारा सेविकाओं का आर्थिक शोषण एवं मानसिक प्रताड़ना, सेविकाओं के केंद्र पर जाकर सीडीपीओ, एलएस द्वारा अभद्र व्यवहार और तानाशाही, क्रय वाउचर में तीन हजार रुपए की मांग के विरुद्ध कार्यालय में तालाबंदी पर धरना-प्रदर्शन किया.

धरना कार्यक्रम को भाजपा मंडल अध्यक्ष धनंजय सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष अजय सिंह, आंगनबाड़ी संघ की जिला अध्यक्ष पुष्पा मिश्रा, गड़खा प्रखंड अध्यक्ष भोला सिंह, दीपक शर्मा, सेविका प्रतिमा देवी, कविता कुमारी, संजू देवी, कमलावती देवी, नगमा परवीन, रेहाना खातून आदि ने संबोधित किया.

अपने संबोधन में उन्होंने सीडीपीओ कार्यालय गर्मियों दलालों के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि लगातार उनका शोषण किया जा रहा है. जिसके खिलाफ उनके द्वारा धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है. अगर इसके बाद भी व्यवस्था में सुधार नहीं होता है तो उनके द्वारा उग्र प्रदर्शन किया जाएगा.

Loading

33
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़