Chhapra Desk – सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के छपरा स्थित फील्ड आउटरीच ब्यूरो द्वारा आज केंद्रीय विद्यालय सोनपुर में कोविड-19 टीकाकरण, मिशन इंद्रधनुष 4.0, आत्मनिर्भर भारत एवं केंद्र सरकार की अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं के वृहद प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आयोजित इस विशेष कार्यक्रम का उद्घाटन सोनपुर के विधायक डॉ रामानुज प्रसाद एवं पूर्व मध्य रेलवे, सोनपुर के मंडल रेल प्रबंधक नीलमणि ने सम्मिलित रूप से किया. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर पूर्व मध्य रेलवे, सोनपुर के सीनियर डीपीओ अशोक कुमार, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. चंदेश्वर सिंह एवं अनुमंडल अस्पताल, सोनपुर के उपाधीक्षक डॉ दिलीप कुमार सहित कार्यक्रम के आयोजक एवं एफओबी, छपरा के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी सह आरओबी, पटना के कार्यक्रम प्रमुख पवन कुमार सिन्हा तथा सहायक क्षेत्रीय अधिकारी सर्वजीत सिंह मौजूद थे.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सोनपुर विधायक डॉ रामानुज प्रसाद ने कहा कि बच्चों के स्वास्थ्य को मजबूती प्रदान करना सरकार का मुख्य ध्येय होना चाहिए. सरकार टीकाकरण के मामले में अच्छा कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि बच्चों के कंधे पर कल का भविष्य टिका है. उनके उज्जवल भविष्य के निर्माण में विद्यालय की अहम भूमिका है. लिहाजा, हमें शिक्षा प्रणाली एवं शिक्षण संस्थानों के सुदृढ़ीकरण एवं मजबूती पर अत्यधिक ध्यान देने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि यह देश कई संस्कृतियों, भाषाओं एवं अलग-अलग धर्मों के लोगों से मिलकर बना है और यही भारत की एकता में अनेकता की मूल कुंजी है.
वहीं पूर्व मध्य रेलवे सोनपुर के मंडल रेल प्रबंधक नीलमणि ने कहा कि कोविड महामारी के बचाव एवं उपचार का सबसे कारगर उपाय टीकाकरण ही है. विभाग द्वारा विद्यालय परिसर में 15 से 18 वर्ष के बच्चों के लिए टीकाकरण कैंप लगाया जाना बेहद सराहनीय कदम है. उन्होंने कहा कि मिशन इंद्रधनुष के तहत संपूर्ण टीकाकरण के द्वारा स्वस्थ भारत का निर्माण किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन बेहद उपयोगी है, जिसमें लोगों को योजनाओं के बारे में जागरूक किया जाता है.
कार्यक्रम का आयोजन केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य गौतम प्रियदर्शी एवं फ़ील्ड आउटरीच ब्यूरो, छपरा के सहायक क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी सर्वजीत के देख-रेख में पूरा किया गया. कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के अंग्रेजी विषय के शिक्षक श्याम कुमार सिंह ने किया. मौके पर विद्यालय के शिक्षक मनीष कुमार, श्रीकांत सिंह, अभय कुमार सिंह, अशर्फी लाल, राम प्रसाद, नूपुर सिंह आदि उपस्थित थे.
27 total views , 1 views today