सूबे के सीएम ने जेपी स्मृति भवन-सह-पुस्तकालय , रिंग बांध एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सिताबदियारा का किया निरीक्षण

सूबे के सीएम ने जेपी स्मृति भवन-सह-पुस्तकालय , रिंग बांध एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सिताबदियारा का किया निरीक्षण

CHHAPRA DESK – लोकनायक जयप्रकाश नारायण के पुण्यतिथि के अवसर पर सूबे के सीएम नीतीश कुमार सिताब दियारा पहुंचे. जहां, उन्होंने लोकनायक जयप्रकाश नारायण स्मृति भवन-सह-पुस्तकालय में उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण किया तथा उक्त भवन का पूर्ण निरीक्षण किया गया. जिसके बाद वह सीधे प्रभावती देवी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सिताब दियारा पहुंचे, जहां उनके द्वारा पीएचसी में प्रदत्त सेवाओं का निरीक्षण किया गया.

साथ ही सिताब दियारा की सुरक्षा हेतु बनाए गए रिंग बांध का भी उनके द्वारा निरीक्षण किया गया. इस दौरान सीएम 1 घंटे तक सिताबदियारा में मौजूद रहे. ठीक 12:10 पर उनका हेलीकॉप्टर जेपी के गांव सिताबदियारा में लैंड किया. जहां उन्होंने निरीक्षण के क्रम में पत्रकारों को संबोधित भी किया. उन्होंने कहा कि सिताबदियारा के लोगों को अब 24 घंटे तक चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध होगी. उक्त पीएचसी को और भी आधुनिक बनाया जाएगा. साथ ही चिकित्सकों के रहने के लिए आवासीय सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी.

उन्होंने कहा कि सिताबदियारा को सीधे छपरा से जोड़े जाने को लेकर उनके द्वारा सिताबदियारा और छपरा के बीच पीपा पुल का निर्माण कराया जाएगा. जिससे यह दूरी लगभग 15 किलोमीटर कम हो जाएगी. वहीं यहां के लोगों के लिए छपरा का आवागमन सुलभ हो जाएगा. मौके पर सारण आयुक्त, सारण प्रक्षेत्र उपमहानिरीक्षक, जिलाधिकारी, एसपी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.

Loading

21
E-paper प्रशासन ब्रेकिंग न्यूज़