CHHAPRA DESK – छपरा शहर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत साढा ढाला स्थित सेंट्रल बैंक का एटीएम काटकर कर चोरों ने लाखों की चोरी कर ली. चोर रात भर गैस कटर से एटीएम को काटते रहे लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी. सुबह सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
बताते चलें कि चोरों ने पहले एटीएम के केबिन का शटर तोड़ा और शटर तोड़ने के बाद अंदर प्रवेश कर पूरी रात आसानी से गैस कटर की मदद से एटीएम को काट डाला और एटीएम से कैश बॉक्स निकालकर उसमें रखे 8 लाख 75 हजार रुपए लेकर आसानी से चंपत हो गए. आज सुबह जब गार्ड एटीएम मशीन पर पहुंचा तो देखा कि शटर का ताला टूटा हुआ है.
जैसे ही उसने शटर उठाकर अंदर का दृश्य देखा तो उसके होश उड़ गए और उसके द्वारा इस बात की सूचना सेंट्रल बैंक के अधिकारियों एवं मुफस्सिल थाना पुलिस को दी गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. वही इस घटना के बाद वहां काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए. स्थानीय लोगों का कहना था कि इधर रात्रि गस्ती इधर नहीं होती है,
जिसके कारण चोरों ने आसानी से एटीएम तोड़ कर चोरी कर ली है. जाते-जाते चोरों ने सीसीटीवी कैमरे को क्षतिग्रस्त करते हुए डीवीआर मशीन को भी तो डाला है ताकि उनकी यह करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद नहीं हो सके.