सेंध मारकर घर में घुसे चोरों ने पहले दूध गर्म कर पिया फिर आराम से की लाखों की चोरी

सेंध मारकर घर में घुसे चोरों ने पहले दूध गर्म कर पिया फिर आराम से की लाखों की चोरी

CHHAPRA DESK – सारण जिले के सहाजितपुर थाना क्षेत्र से एक अजीबोगरीब चोरी का मामला सामने आया है, जहां घर में घुसे चोरों ने घर में रखे दूध को गर्म कर पिया और आराम से चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने 45 हजार नकद समेत ₹6 लाख मूल्य के जेवर की चोरी की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सहाजितपुर थाना क्षेत्र के कंठ छपरा गांव निवासी गोरख दास के घर में चोरों ने सेंध मारकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है.

 

बताया जाता है कि सोमवार की रात में घर के सभी सदस्य गर्मी की वजह से बरामदे में सोए हुए थे. जिसका फायदा उठाते हुए चोरों ने घर के पीछे सेंध लगा दिया और घर में प्रवेश करने वाले मेन गेट अंदर से बंद कर दिया. जिसके बाद आराम से दूध गर्म कर पीने के बाद एनर्जी लिया और आराम से चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए.

गृह स्वामी ने बताया कि घर में तीन बहू की 6 लाख से अधिक के जेवर, 45 हजार नकद एवं कपड़ा भी चोरी कर लिया है. मंगलवार की सुबह करीब 5:00 कर देखा तो मेन गेट अंदर से बंद था पीछे से लगा हुआ था और सारा सामान बिखरा हुआ था. तब पता चला कि चोरों ने सेंध मारकर सभी सामानों को चोरी कर लिया है. यहां तक कि चोरों ने घर में रखे दूध भी पी गए थे और बर्तन को बाहर फेंक दिया था. उन्होंने बताया कि सेंध मारने वाले जगह पर चोरों की तीन मास्क छूट गए थे.

जिसे साक्ष्य के रूप में रखा हुआ है. इस घटना की सूचना सहाजितपुर थाना को दिया गया. परंतु थाना के थानेदार घटनास्थल को जांच करने के बजाए कहा कि थाने में आकर आवेदन दे दीजिए देख लिया जाएगा. लेकिन स्थानीय चौकीदार की चोरी की घटना को पुष्टि करने के बाद पुलिस आयी और कागजी कोरम पूरा करके चली गई.

Loading

67
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़