सेक्स रैकेट में दो महिलाओं की गिरफ्तारी के बाद उनके घर के युवक ने मोहल्ले के एक युवक पर चाकू से किया वार ; मोहल्ले वासियों में आक्रोश

सेक्स रैकेट में दो महिलाओं की गिरफ्तारी के बाद उनके घर के युवक ने मोहल्ले के एक युवक पर चाकू से किया वार ; मोहल्ले वासियों में आक्रोश

CHHAPRA DESK – छपरा शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत अस्पताल चौक स्थित बेलतर मोहल्ले में सोमवार की देर शाम कुछ असामाजिक तत्वों ने एक युवक के ऊपर चाकू से हमला कर दिया. जिसके बाद वह युवक जख्मी हो गया. वहीं मोहल्ले वालों के विरोध के बाद वे भाग खड़े हुए. वही जख्मी युवक को छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार किया गया.

जख्मी युवक भगवान बाजार थाना क्षेत्र के अस्पताल चौक बेहतर मोहल्ला निवासी निसार खान का 18 वर्षीय पुत्र आसिफ खान बताया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बीती देर संध्या अस्पताल चौक बेलतर मोहल्ले वासियों ने एक युवक युवती को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने इस धंधे में लिप्त 2 महिलाओं को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. इस घटना में पुलिस द्वारा गिरफ्तार की गई महिलाओं के घर के सज्जाद नामक एक युवक के द्वारा असामाजिक तत्वों के साथ मिलकर आज संध्या पहर मोहल्ले में एक युवक के उपर चाकू से हमला कर दिया गया.

मोहल्ले वालों के विरोध के बाद वे भाग खड़े हुए. इस दौरान मोहल्ले वालों ने बताया कि मोहल्ले में चल रहे सेक्स रैकेट के कारण घर की बहू बेटियों को घर से निकलना दूभर हो गया था. इस बात की शिकायत उनके द्वारा भगवान बाजार थाना में की गई थी, लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही थी. जिसके बाद मोहल्ले वालों ने खुद देह व्यापार के लिए पहुंचे एक युवक व एक युवती को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया गया.

इस घटना के बाद देह व्यापार करवाने वाली शबाना एवं नेयाब खातून को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया. जिसके विरोध में उनके घर के सज्जाद नामक युवक के द्वारा आज मोहल्ले में चाकू भांजा जा रहा था. वही उसके द्वारा कमर से हथियार निकाल कर जान से मारने की धमकी दी जा रही थी. जख्मी युवक का उपचार छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है. हालांकि समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी.

Loading

21
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़