सेल्स रिप्रेजेंटेटिव एसोसिएशन ने रैली निकालकर विभिन्न कंपनियों के खिलाफ नारेबाजी कर जताया आक्रोश

सेल्स रिप्रेजेंटेटिव एसोसिएशन ने रैली निकालकर विभिन्न कंपनियों के खिलाफ नारेबाजी कर जताया आक्रोश

CHHAPRA DESK –  बिहार प्रदेश सेल्स रिप्रेजेंटेटिव एसोसिएशन की सारण जिला इकाई के द्वारा मजदूर दिवस के उपलक्ष में शहर में बैनर पोस्टर के साथ एक रैली निकाली गई. रैली की शुरुआत बी पी एस आर ए कार्यालय से शुरू होकर शहर के विभिन्न मार्ग होते हुए रैली दवा मंडी तक पहुंची, जहां रैली एक सभा में तब्दील हो गई.

इस रैली में लगभग 175 सदस्यों ने भाग लिया. सेल्स रिप्रेजेंटेटिव एसोसिएशन के सचिव पवन कुमार ओझा के द्वारा रैली का संचालन किया गया. जिसमें विभिन्न कंपनियां टोरेंट फार्मा, वाल्टर बुशनेल, एसकऐग फार्मा, यूनाइटेड बायोटेक, अजंता फार्मा के‌ लंबित मामलों के विरोध में जबरदस्त नारेबाजी की गई. उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से अध्यक्ष मुकेश रंजन, उपाध्यक्ष पीके त्रिपाठी, संयुक्त सचिव दीपक कुमार,

संयुक्त सचिव संजीव कुमार, राज्य स्तरीय कार्यकारिणी सदस्य सलील रंजन, संयुक्त सचिव बिहार झारखंड संजय कुमार सिंह ने अपने-अपने विचार रखे. बता दें कि बिहार प्रदेश सेल्स रिप्रेजेंटेटिव एसोसिएशन मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव का संगठन है जो कि देश का सबसे बड़ा संगठन है. यह संगठन भारतीय मजदूर संघ और नेशनल फेडरेशन सेल्स रिप्रेजेंटेटिव यूनियन से संबद्ध है.

Loading

85
E-paper