सोनपुर-पटना दीघा पुल पर अज्ञात वाहन के धक्के से एक युवती की मौत

Chhapra Desk – सोनपुर-पटना दीघा पुल पर अज्ञात वाहन के धक्के से एक युवती की मौत मौके पर हो गई. सूचना के बाद पहलेजा ओपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द किया गया है. मृत युवती की पहचान पूर्वी चंपारण के डुमरिया गांव निवासी संजय प्रसाद के 23 वर्षीय पुत्री तुलसी कुमारी के रूप में की गई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सोनपुर-दीघा पुल पर पाया संख्या 28 और 29 के मध्य किसी अज्ञात वाहन के धक्के से उसकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी.

जिससे उसकी मौत मौके पर हो गई थी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह अपनी मां को बाइक पर बैठाकर गंगा नहान के लिए संगम जा रही थी. इस दौरान अनियंत्रित वाहन के चपेट में आने से उसकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में उसकी जहां मौके पर मौत हो गई. वहीं बाइक पर पीछे बैठी उसकी मां घायल हो गई. सूचना के बाद पहलेजा ओपी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन प्रारंभ की तो उसकी पहचान की गई. जिसके बाद थाना पुलिस द्वारा इस घटना के विषय में उसके परिवार वालों को सूचना दी गई. वहीं सूचना के शव का पोस्टमार्टम छपरा सदर अस्पताल में कराए जाने के बाद बाद मौके पर पहुंचे परिवार वालों सौंप दिया गया. जिसके बाद परिवार वालों में कोहराम मचा.

Loading

Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़