Chhapra Desk – सोनपुर पुलिस ने लूट की फर्जी घटना का अंजाम देने वाले वैशाली जिला सदर थाना अंतर्गत पुरवा के सुरेश कुमार को देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. सोनपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 1991 में एक हत्या के मामले में चंद्रालय का रामनाथ ठाकुर से दुश्मनी थी. इसी का बदला लेने के लिए एक सुनियोजित साजिश रची गई. सोनपुर दरिहरा मार्ग पर बैजलपुर गैस एजेंसी के समीप सुरेश कुमार ने अपने खुद के स्कॉर्पियो का शीशा तोड़ डाला तथा थाना में पहुंचकर 1200000 रुपए लूटे जाने की रपट लिखाई. साजिशकर्ता ने पुलिस को बताया कि इस लूटपाट में रामनाथ ठाकुर शामिल है.
साजिशकर्ता ने पुलिस को बताया कि लूटपाट के क्रम में वह रामनाथ ठाकुर के हाथ से लोडेड देसी कट्टा छीन लिया है. बातचीत के दौरान सुरेश कुमार ने बताया कि वर्ष 1999 में रामनाथ ठाकुर ने मेरे पिता की हत्या करवा दी थी. पुलिस को शुरू से ही यह घटना पूरी तरह फर्जी मालूम हो रहा था. पुलिस की दबिश तथा पूछताछ के बाद के बाद यह स्वीकार किया कि सुरेश कुमार ने रामनाथ ठाकुर को फ़साने के लिए यह सब साजिश रची थी. इस पूछताछ में सोनपुर के पुलिस निरीक्षक के अलावे एसआई रितेश कुमार गृह रक्षक धीरेंद्र कुमार सिंह जय कुमार राय तथा चौकीदार मुन्ना कुमार ने अहम भूमिका निभाई.