सोनपुर मेला घूमने आए एक व्यक्ति की सड़क हादसे में मौत

सोनपुर मेला घूमने आए एक व्यक्ति की सड़क हादसे में मौत

CHHAPRA DESK – एशिया प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला में घूमने आए एक व्यक्ति की सड़क हादसे में मौत हो गई. मृत व्यक्ति की पहचान बिहार के पूर्णिया जिला निवासी 50 वर्षीय रघुनाथ सिंह के रूप में की गई. घटना बीती देर रात की बताई गई है.

सूचना के बाद सोनपुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां रविवार को शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द किया गया है. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि वह सोनपुर मेला घूमने के लिए आये थे.

बीती रात्रि वह सड़क मार्ग से जा रहे थे तभी अनियंत्रित ट्रक ने उसे रौंद दिया. जिसके कारण उसकी मौत हो गई. उसके मृत्यु का समाचार मिलते ही घर वालों में कोहराम मच गया. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया.

Loading

Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़