सोनपुर मेला में झूला का टावर टूटने से आधा दर्जन मेलार्थी गंभीर ; टावर से कूदने पर मची भगदड़

सोनपुर मेला में झूला का टावर टूटने से आधा दर्जन मेलार्थी गंभीर ; टावर से कूदने पर मची भगदड़

CHHAPRA DESK – हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला में उस समय अफरातफरी मच गयी जब मेला के दौरान अचानक ही एक टावर झूला टूट गया. देखते ही देखते टावर से लोग कूदने लगे. इस घटना के बाद वहां चीख पुकार मच गई. टावर से कूदने के कारण एक महिला समेत पांच लोग घायल हो गये.

संयोग ही रहा कि टूटकर गिरे टावर के एक हिस्से से बिजली तार टूट गया और बिजली का कनेक्शन कट गया और टावर की बिजली भी गुल हो गई. यह देख झूला के संचालक सभी स्टाफ समेत वहां से फरार हो गए.

घटना की सूचना मिलते ही भीड़ के कारण काफी मशक्कत के बाद मौके पर पहुंची एंबुलेंस से सभी घायलों को इलाज के लिए सोनपुर के अनुमंडलीय चिकित्सालय लाया गया. जिसमें एक युवक की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. इस घटना की पुष्टि करते हुए सोनपुर के एडिशनल एसपी अंजनी कुमार ने बताया कि सभी घायलों को इलाज के लिए यहां भर्ती कराया गया है. मामले की छानबीन की जा रही है.

प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त झूले का बगल में लगे टावर का ऊपरी मस्तूल अचानक टूट कर नीचे से गुजर रहे हाईटेंशन विद्युत तार पर गिर पड़ा. इस घटना के बाद ट्रांसफार्मर मैं जोरों की आवाज हुई. आवाज के साथ वहां से चिंगारी निकली और शॉट लगने के कारण बिजली गुल हो गई. नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था. इस घटना के बाद चिड़िया बाजार चौक पर घटनास्थल को देखने वालों की भीड़ लग गई. पुलिस घटना के संदर्भ में छानबीन में जुट गई है.

घायलों में ये हैं शामिल

सोनपुर में टावर झूला टूटने से कछदने पर छपरा शहर के करीम चक मोहल्ला निवासी मोहम्मद शहजाद की 32 वर्षीय पत्नी रुखसाना खातून, वैशाली जिले के पातीपुर निवासी अली इमाम का 19 वर्षीय पुत्र अमन खान, सोनपुर प्रखंड के सबलपुर गांव निवासी राजकुमार राय का 20 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार, सोनपुर निवासी सुरेश प्रसाद के पुत्र गिरीश कुमार एवं हाजीपुर के वाजिद खान के 18 वर्षीय पुत्र अमन खान घायल हुए हैं.

Loading

17
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़