सोशल मीडिया पर ह’थियार के साथ वी’डियो वा’यरल करने मामले में तीन गि’रफ्तार ; ह’थियार बरामद

सोशल मीडिया पर ह’थियार के साथ वी’डियो वा’यरल करने मामले में तीन गि’रफ्तार ; ह’थियार बरामद

GOPALGANJ DESK –  गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र अंतर्गत शीतल बरदाहा गांव में इंटरनेट पर हथियार का फोटो वायरल करने के मामले में पुलिस ने एक विधि विरुद्ध बालक को निरुद्ध करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. इस कार्रवाई में पुलिस ने एक राइफल, एक दो नाली बंदूक तथा 6 गोली भी बरामद किया है. पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपितों से पूछताछ के बाद उन्हें संबंधित न्यायालय में प्रस्तुत किया. प्रशिक्षु डीएसपी सह कुचायकोट थानाध्यक्ष साक्षी राय ने बताया कि कुचायकोट पुलिस को सूचना मिली थी कि इंटरनेट पर एक राइफल तथा एक दोनाली बंदूक के साथ अलग-अलग तीन लोगों ने अपना फोटो वायरल किया है.

जिससे आसपास के लोगों में भय का माहौल बना था. वहीं उस मामले में कुचायकोट पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए शीतल बरदहा गांव में छापेमारी कर विनय यादव तथा रंजन यादव को गिरफ्तार करते हुए एक विधि विरुद्ध बालक को निरूद्ध किया है. थाना अध्यक्ष ने बताया कि सभी गिरफ्तार किए गए आरोपितों को संबंधित न्यायालय में प्रस्तुत किए जाने के साथ ही उनके हथियार के लाइसेंस को रद्द करने के लिए अनुशंसा की जा रही है.

Loading

37
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़