सोशल मीडिया पर हथियार से प्रदर्शन करने वाला युवक गिरफ्तार ; जब्त किया गया हथियार निकला लाइटर गन

सोशल मीडिया पर हथियार से प्रदर्शन करने वाला युवक गिरफ्तार ; जब्त किया गया हथियार निकला लाइटर गन

GOPALGANJ DEAK – गोपालगंज जिला के सिधवलिया थाना क्षेत्र से हथियार लहराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किए जाने के बाद पुलिस हरकत में आई और एक-एक कर दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया. जिनके पास से पुलिस ने वहा हथियार भी बरामद किया है. जिसके बाद ज्ञात हुआ कि उनके द्वारा प्रदर्शित किया गया पिस्टल वास्तव में लाइटर गन है.

गिरफ्तार दोनों युवक गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाना क्षेत्र के कल्याणपुर मठिया गांव निवासी अनुज कुमार एवं सरेया पहाड़ निवासी प्रीतम कुमार बताये गये हैं. दोनो के द्वारा सोशल मीडिया पर अपने हाथ में पिस्टल का प्रदर्शन करते हुए फोटो पोस्ट किया गया था. जिसकी शिकायत स्थानीय ग्रामीणों द्वारा की गई थी.

इस सम्बन्ध में अनुज कुमार को गिरफ्तार किया गया. पूछ-ताछ के क्रम में अनुज कुमार द्वारा बताया गया कि फोटो पहले का है. प्रदर्शन करने वाला हथियार लाईटर पिस्टल हैं, जो प्रीतम कुमार के पास है. अनुज कुमार के बताये अनुसार प्रीतम के घर छापेमारी कर प्रीतम कुमार को गिरफ्तार किया गया तथा उसके पास से लाईटर पिस्टल बरामद किया गया.

जांच के क्रम में पाया गया कि अनुज कुमार एवं प्रीतम कुमार के इस कृत से स्थानीय लोगो में दहशत का माहौल बना हुआ है. इसलिए एतिहात के तौर पर दोनों को गिरफ्तार कर द०प्र०स० की धारा 151 के तहत निरोधात्मक कार्यवाई करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी सदर के यहां से bond down कराया गया है.

Loading

68
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़