GOPALGANJ DESK – गोपालगंज जिला के मीरगंज थाना क्षेत्र में बीते अंतर्गत दिनांक 05 अगस्त को जिगना ढाला के समीप नरइनियां गांव निवासी स्वर्ण व्यवसायी प्रिंस सोनी पे० पुरुषोत्तम सोनी की गोली मारकर हत्या मामले का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर उद्भेदन कर दिया है. उसको एक बाईक पर सवार तीन अज्ञात अपराधी द्वारा गोली मार दिया गया था.

गोली सर में लगने के कारण प्रिंस सोनी की मृत्यु घटनास्थल पर हो गई थी. जिस संदर्भ में मृतक की मां के फर्द बयान के आधार पर मीरगंज थाना कांड स० 302 / 23 दर्ज अनुसंधान शुरू किया गया. पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हथुआ के नेतृत्व में SIT टीम का गठन किया गया था. गठित टीम द्वारा त्वरित कारवाई करते हुए 24 घंटे के अन्दर इस घटना को अंजाम देने वाले लाईनर एवं घटना कारित करने वाले 05 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया.

जिसमें तीन शार्प शूटर भी शामिल है. गिरफ्तार अपराधियों में मीरगंज थाना क्षेत्र के नरइनियां गांव निवासी ललन सिंह, मोहित राम, रवि साह, सिद्धार्थ मांझी शामिल हैं. जिनके पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाईकिल, 02 लाडेड देसी कट्टा, 06 जिन्दा कारतूस, 400 ग्राम चरस बरामद किया है.

![]()

