CHHAPRA DESK – सारण जिले के सोनपुर थाना अंतर्गत फोरलेन के समीप झाड़ी में फेंके गए काले बैग की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बैग को खोलकर देखा तो उसमें से एक अधेड़ का शव बरामद किया गया, जो कि गलने की स्थिति में आ गया था. जिसके बाद सोनपुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव को सुरक्षित रखा गया है.
समाचार प्रेषण तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. इस घटना के संबंध में बताया जाता है कि सोनपुर थाना अंतर्गत फोरलेन के समीप झाड़ी में एक काले रंग का बैग फेंका हुआ था. जिसके पास कुत्ते मंडरा रहे थे और काफी बदबू भी आ रही थी. इस घटना की सूचना जैसे ही सोनपुर थाना को मिली पुलिस ने वहां पहुंचकर बैग कझ झाड़ी से बाहर निकाल कर उसे खोला तो उसमें से अधेड़ व्यक्ति का शव बरामद किया गया.
जिसकी पहचान नहीं हो सकी है. इस मामले में सोनपुर थाना अध्यक्ष ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित फोरलेन के समीप झाड़ी में फेंके गए काले रंग के बैग से एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया. मामला हत्या का है. उन्होंने बताया कि उस व्यक्ति की हत्या कहीं अन्यत्र किए जाने के बाद साक्ष्य छुपाने के लिए उसके शव को बैग में भरकर फोरलेन से झाड़ी में फेंका गया है.
झाड़ी से बरामद कर शव का पोस्टमार्टम छपरा सदर अस्पताल में कराए जाने के बाद पहचान के लिए 72 घंटे तक सुरक्षित रखा जाएगा. पुलिस शव की पहचान को लेकर प्रयास में लगी है.