CHHAPRA DESK – सारण जिले के एकमा प्रखंड अंतर्गत परसागढ़ बाजार स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के डाटा ऑपरेटर राकेश कुमार से सोमवार की देर शाम हथियारबंद अपराधियों ने मोबाइल, लैपटॉप व नकद लूट की घटना को अंजाम दिया है. यह घटना एकमा पुलिस अंचल क्षेत्र के जनता बाजार थाना क्षेत्र में लहलादपुर प्रखण्ड के सेन्दूवार गांव के मध्य विद्यालय के समीप की बताई गई है.
बताया जाता है कि प्रत्येक दिन की तरह सिवान जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के सिकटिया गांव निवासी व परसागढ़ स्थित एपीएचसी में तैनात स्वास्थ्य कर्मी अस्पताल का कार्य पूरा कर बाइक से अपने घर लौट रहा था. उसी दौरान बाइक सवार चार अज्ञात अपराधियों ने फुचटी कला-जनता बाजार सड़क पर सेन्दूवार गांव स्थित मध्य विद्यालय के समीप हथियार का भर दिखाकर घेर लिया और उनसे मोबाइल, लैपटॉप व कुछ नकद लूट लिया.
लूट की वारदात को अंजाम देकर अपराधी मौके से फरार हो गए. लूट के शिकार स्वास्थ्य कर्मी राकेश कुमार ने बताया कि घटना की सूचना जनता बाजार थाने की पुलिस को दे दी गई है. वहीं पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है.