CHHAPRA DESK – हरियाणा में 5 वर्ष पहले वर्ष 2018 में एक सड़क दुर्घटना हुई थी. जिसमें घायल एक व्यक्ति की मौत लंबे अंतराल के बाद हो गई. जिसके बाद परिजन शव को लेकर छपरा पहुंचे, जहां पनापुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा. जहां शव का पोस्टमार्टम कराया गया.
मृतक पानापुर थाना क्षेत्र के धनुकी गांव निवासी पुकार राय का 24 वर्षीय पुत्र सीटू कुमार था, जो कि हरियाणा में ही रहकर प्राइवेट काम करता था. वर्ष 2018 में हुए सड़क दुर्घटना में हरियाणा में ही वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिसके बाद से उसका उपचार चल रहा था. उपचार के क्रम में वह 5 वर्ष तक कॉमा में रहा और अंतत: उसकी मौत हो गई. जिसके बाद परिवार वालों में मातम पसरा हुआ है.
पानापुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया है. वहीं जिले के अलग-अलग दुर्घटनाओं में दो व्यक्ति की मौत हुई है. दोनों व्यक्ति को अज्ञात वाहन के द्वारा धक्का मारे जाने से मौत हुई है.
मृतकों में परसा थाना क्षेत्र के उतिमपुर गांव निवासी उमेश राय का 19 वर्षीय पुत्र श्रवण कुमार एवं मकेर थाना क्षेत्र के केतुका नंदन गांव निवासी योगेंद्र राय के पुत्र रोहित शामिल है. उक्त दोनों युवकों का पोस्टमार्टम छपरा सदर अस्पताल में कराए जाने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया गया है.