हलचल न्यूज़ इंपैक्ट : खबर के एक सप्ताह बाद चालू हुआ सदर अस्पताल का अल्ट्रासाउंड मशीन ; मरीजों को मिली राहत ; 40 दिनों से था बंद

हलचल न्यूज़ इंपैक्ट : खबर के एक सप्ताह बाद चालू हुआ सदर अस्पताल का अल्ट्रासाउंड मशीन ; मरीजों को मिली राहत ; 40 दिनों से था बंद

CHHAPRA DESK – हलचल न्यूज़ 24 का इंपैक्ट आज छपरा सदर अस्पताल में देखने को मिला. जहां हलचल की खबर प्रकाशित होने के 1 सप्ताह बाद अस्पताल प्रशासन के द्वारा अल्ट्रासाउंड सेवा को दुरुस्त करते हुए उसे पुन: चालू कर दिया गया है. विदित हो कि छपरा सदर अस्पताल का अल्ट्रासाउंड मशीन 42 दिनों से खराब था और प्रतिदिन दर्जनों मरीज बिना उपचार के वापस लौट रहे थे, क्योंकि गरीब मरीजों के पास महंगे दामो में अल्ट्रासाउंड कराने के रुपए नहीं जुट रहे थे.

इस खबर को हलचल न्यूज़ के द्वारा 15 फरवरी को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया. खबर के साथ मरीजों से बातचीत का वीडियो भी वायरल किया गया. जिसके बाद सिविल सर्जन डॉक्टर सागर दूल्हा सिन्हा के द्वारा बयान दिया गया था कि एक से दो रोज में अल्ट्रासाउंड को टेक्नीशियन बुलाकर चालू करवा दिया जाएगा. लेकिन, देर ही सही सातवें दिन अल्ट्रासाउंड मशीन दुरुस्त हुआ और मरीजों के चेहरे पर खुशी नजर आई.

Loading

24
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़