CHHAPRA DESK – छपरा सदर अस्पताल में रात्रि के समय ब्लड उपलब्ध नहीं कराया जाना ब्लड बैंक के कर्मचारी के लिए अब महंगा पड़ने वाला है. हलचल न्यूज की खबर पर संज्ञान लेते हुए छपरा सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर सागर दुलाल सिन्हा के द्वारा ब्लड बैंक के उक्त कर्मी पर जांच के लिए अस्पताल उपाधीक्षक डॉ एस डी सिंह को निर्देशित किया है और उन्हें जांच रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है. जिसके बाद अब माना जा रहा है कि ब्लड बैंक के ऊपर कार्रवाई तय है.
ऐसी स्थिति में सारण वासियों को अब रात्रि में भी आवश्यकता पड़ने पर ब्लड बैंक के द्वारा ब्लड उपलब्ध कराया जाएगा. जिसका पूरा श्रेय फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के राष्ट्रपति अवार्डी मंटू कुमार यादव को जाता है. बता दें कि मंटू कुमार यादव के द्वारा फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के बैनर के तले सदर अस्पताल में लगातार ब्लड डोनेशन कैंप लगाया जाता है. वहीं जरूरतमंदों को उनकी टीम के द्वारा ब्लड भी उपलब्ध कराया जाता है विगत 7 अक्टूबर को ऐसे ही एक मरीज को ब्लड की आवश्यकता पड़ी और वह काफी प्रयास के बाद फ्यूचर इंडिया से संपर्क किया.
जिसके बाद मंटू कुमार उस व्यक्ति को साथ लेकर ब्लड बैंक पहुंचे थे लेकिन रात होने के कारण उन्हें कहा गया कि रात्रि में ब्लड उपलब्ध नहीं हो सकेगा. जिसके बाद उनके द्वारा ब्लड बैंक के सामने धरना दिया गया और सोशल मीडिया से इस जागरूकता को लेकर अपील की गई और देखते ही देखते दर्जनों लोग ब्लड बैंक पहुंच गये. मौके की नजाकत को देखते हुए अस्पताल प्रशासन के द्वारा रात्रि में ही ब्लड उपलब्ध कराया गया और मामले को शांत कराया गया, लेकिन इस खबर को हलचल न्यूज के द्वारा अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से उस समय ब्लड बैंक की वस्तुस्थिति को दर्शाया गया था.
जिसके बाद अस्पताल प्रशासन के द्वारा इस मामले पर संज्ञान लिया गया. वहीं फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के तरफ से मंटू कुमार यादव के द्वारा इस बाबत सिविल सर्जन के साथ सारण डीएम एवं स्वास्थ्य मंत्री को इस बात की जानकारी दी गई. जिस पर संज्ञान लेते हुए सिविल सर्जन के द्वारा जांच का आदेश दिया गया है. जिसके बाद कार्रवाई तय मानी जा रही है.
बता दें कि ब्लड बैंक में कर्मियों की कमी के कारण आए दिन ऐसी समस्या उत्पन्न हो रही है. नियम के अनुसार ब्लड बैंक को 24 घंटे चलाया जाना है, लेकिन उसके लिए एक शिफ्ट में ही कर्मचारी है. जबकि तीनों शिफ्ट में कर्मचारी की उपलब्धता कराया जाना ब्लड बैंक की आवश्यकता है