HAJIPUR DESK – हाजीपुर जंक्शन से काफी संख्या में अर्धनिर्मित हथियार पकड़ने के मामले में मुजफ्फरपुर रेल पुलिस जांच में जुट गई है. इसको लेकर एक अलग विशेष टीम बनाई गई है. जो अलग अलग जिलों में छापेमारी कर रही है. इसके अलावा, एक टीम गोरखपुर तो दूसरी टीम मुंगेर भेजी गई है. ताकि, हथियार सप्लाई करने वाले सरगना को पकड़ा जा सके.
बताते चले की ने मुंगेर जिला के कासिम बाजार थाना के पुरानी गंज निवासी सोनू अग्रवाल व उत्तरप्रदेश के गोरखपुर के गोरखनाथ थाना के हुसैनाबाद निवासी मो आरिफ उर्फ गोलू अशरफ को हथियार तस्करी में गिरफ्तार किया गया है. सोनू लखनऊ बरौनी एक्सप्रेस से सिवान के रास्ते हथियार का खेप लेकर निकला था. जिसे रेल पुलिस ने हाजीपुर में धर दबोचा. उसके बैग में 21 पीस अर्धनिर्मित लोहा का पिस्टल बॉडी और 21 पिस लोहा का बैरल बरामद किया गया है.
इसको लेकर रेल एसपी डॉ कुमार आशीष ने प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी भी दी कि हाजीपुर जंक्शन से सोनू को छापेमारी कर पकड़ा गया है. हाजीपुर में टीम जांच कर रही थी. उसी दौरान सोनू पकड़ा गया. उसके पास से अर्धनिर्मित हथियार बरामद किया गया. वह लखनऊ बरौनी एक्सप्रेस में था. उससे हाजीपुर रेल थाने पर पूछताछ की गई.
पूछताछ में उसने गोलू का नाम बताया. जिसके बाद गोलू को गिरफ्तार किया गया. दोनो से थाने पर पूछताछ की गई है. पूछताछ में दोनो ने बताया था कि यह सभी हथियार मुंगेर जा रही थी. वहा पर इसे फिनिश करना था. ताकि, यह और बेहतर दिखे. बताया गया कि इनके गिरोह अंतर राज्यीय है. इनका तार उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल समेत अन्य दूसरे राज्य में फैला है.
इनके गिरोह से जुड़े अन्य लोगो के बारे में पता लगाया जा रहा है. साथ ही, यह भी पता लगाया जा रहा है की यह हथियार कहा की बनी है. ताकि, आगे की कारवाई की जा सके. पूछताछ में इन्होंने एक व्यक्ति का नाम बताया है. उसकी गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी की जा रही है.