ODISSA DESK ओडिशा के बालासोर जिले में दर्दनाक रेल हादसा हुआ है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक ओडिशा में कोरोमंडल एक्सप्रेस (12841-अप) शुक्रवार की शाम बाहानगा स्टेशन से दो किमी दूर बेंगलुरु से हावड़ा जा रही एक्सप्रेस से टकरा गई. जिसके बाद कोरोमंगलम एक्सप्रेस ट्रेन के 6 कोच दूसरे ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गये. इस हादसे में करीब 50 यात्रियों की मौत हो गई है.
जबकि 350 से अधिक यात्रियों के घायल होने की जानकारी है. फिलहाल राहत एवं बचाव कार्य जारी है. दोनों गाड़ियों की टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक्सप्रेस ट्रेन के छह कोच मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गए हैं. समाचार प्रेषण तक वहां बचाव कार्य जारी है. मौके पर 50 से अधिक एंबुलेंस मौजूद है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार बेंगलुरु से हावड़ा जा रही एक्सप्रेस के साथ कोरोमंडल एक्सप्रेस की टक्कर हुई. जिससे कोरोमंडल एक्सप्रेस बेपटरी हुई और इस दुर्घटना में दोनों ट्रेन के 12 कोच बेपटरी हो गए. जबकि कोरोमंगलम ट्रेन के छह कोच दूसरे ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गए. इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दुख जताया है. साथ ही उन्होंन रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की और स्थिति का जायजा लिया.