होली के दिन सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत दूसरे की स्थिति गंभीर

होली के दिन सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत दूसरे की स्थिति गंभीर

CHHAPRA DESK – सारण जिले के मशरक थाना अंतर्गत मशरक-महम्दपुर एन एच 227 A स्थित बंगरा गांव में हुए बाइक दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई. वहीं दूसरे युवक को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया है. मृतक की पहचान मशरक थाना क्षेत्र के धरमासती गांव निवासी दीनानाथ साह का 30 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार साह बताया गया है.

वहीं घायल की पहचान मशरक रामघाट पश्चिम टोला गांव निवासी सुदामा सिंह के 40 वर्षीय पुत्र पप्पू सिंह के रूप में हुई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि स्थानीय थाना क्षेत्र के बंगरा गांव में अनियंत्रित बाइक सवार दो शख्स गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना के बाद मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया, जहां उनकी गंभीर हालत देख बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया.

जहा सदर अस्पताल ले जाने के दौरान चंदन कुमार की मौत हो गई. वहीं पप्पू सिंह का इलाज चल रहा है. घटना के बारे में ग्रामीणों ने बताया कि दोनों बाइक पर सवार होकर डुमरसन की तरफ से मशरक आ रहें थे कि अनियंत्रित होकर बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई और दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. इस हफ्ते में एक युवक की मौत हो गई है वही दूसरा उपचार रात है इस सूचना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है.

Loading

34
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़