
PATNA DESK – बिहार में अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ गया है. यही कारण है कि वो एक के बाद एक आपराधिक वारदातों को बेखौफ अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला पटना से सटे बाढ़ अनुमंडल का है, जहां एक किराना दुकानदार को अपराधियों ने गोली मार दी है,सामान खरीदने के बहाने दुकान पर आए अपराधियों ने पहले 65 साल के बुजुर्ग जवाहर साहब से 300 रुपये का सामान लिया लेकिन पैसे देने में आनाकानी करने लगा। जब बुजुर्ग ने पैसे की मांग की तो अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी.

तीन बदमाशों में एक की पहचान घायल दुकानदार ने सिंटू के रूप में किया है. उनका कहना है कि तीनों अपराधी लूटने की मकसद से दुकान पर आए थे और सामान खरीदने के बाद पैसे देने से इनकार कर गल्ला में रखे 5000 रुपये लूट लिया और विरोध करने पर उन्हें गोली मार दी. गोली लगने से वो बुरी तरह घायल हो गये। घटना बाढ़ अनुमंडल के पंडारक थाना क्षेत्र के लेमुआबाद गांव की है. जहां जनरल स्टोर चलाने वाले 65 वर्षीय जवाहर साहब को गोली मारी गई,जिसमें वे घायल हो गए.

मिली जानकारी के अनुसार गांव के ही तीन लोग ग्राहक बनकर जवाहर साहब की दुकान पर आए थे. सामान लेने के बाद पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया, जो देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया। इसी दौरान बदमाशों ने गोली चला दी, जिसमें एक गोली जवाहर साहब के हाथ में जा लगी. घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए घायल जवाहर साहब को बाढ़ अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने पटना के पीएमसीएच रेफर कर दिया. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.

![]()

