Chhapra Desk – सारण जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में पंडित जवाहरलाल नेहरु शतरंज उत्सव के दूसरे दिन शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन एक स्कूल में किया गया. प्रतियोगिता के ओपन ग्रुप के फाईनल का खिताब जैफ ने प्रेम को पराजित करके हासिल किया.
वहीं अंडर 15 में प्रेम ने आर्यन को हरा कर तथा अंडर 19 में सुमित ने अमन को हरा कर खिताब अपने नाम किया. बालिका वर्ग का खिताब सुहानी प्रिया को मिला. विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र दे कर सम्मानित करने के लिए, छपरा जिला शतरंज संघ के सचिव मनोज कुमार वर्मा, यूआईपीएस के निदेशक, टूर्नामेंट डायरेक्टर यशपाल कुमार सिंह, आयोजन सचिव राज शेखर, प्रीति सिंह, उपेंद्र कुमार सिन्हा मौजूद थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला शतरंज संघ के सचिव ने किया तथा मंच संचालन कुमार शुभम ने किया. वहीं धन्यवाद ज्ञापन यशपाल कुमार सिंह ने किया.
प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक कुमार शुभम और निर्णायक की भूमिका में रणधीर, आदित्य नंदन थे. प्रतियोगिता समापन के उपरांत खिलाड़ियों को प्रशिक्षण भी दिया गया.
निर्णायक के अनुसार परिणाम इस प्रकार हैं.
बालिका वर्ग
1 सुहानी प्रिया, 2 सान्या वर्मा, 3 भूमि गिरी
ओपन वर्ग
1 जैफ हुसैन, 2 प्रेम कुमार, 3. आकाश कुमार
U-19
1 सुमित कुमार, 2 जैफ हुसैन, 3 मुन्ना खान
U-15
1 प्रेम कुमार, 2 विभोर आनंद, 3 रोहित कुमार राय