एसटीएफ टीम ने हार्डकोर नक्सली नकुल कोड़ा उर्फ लल्लू को किया गिरफ्तार ; मिली बड़ी सफलता

Chhapra Desk – बिहार के दशरथपुर रेलवे स्टेशन एवं हटिया का रेकी करते हुए एक हार्डकोर नक्सली को जमालपुर एसटीएफ एवं जिला पुलिस बल ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली लक्खीसराय जिले के कजरा थानांतर्गत बरमसिया मंझली टोला गांव निवासी भोला कोड़ा का 22 वर्षीय पुत्र नकुल कोड़ा उर्फ लल्लू बताया जा रहा है. बताया जाता है कि नक्सली बंदी को लेकर पुलिस हाई अलर्ट पर थी.

इसी दौरान दशरथपुर रेलवे स्टेशन एवं हटिया का रेकी कर रहे नकुल कोड़ा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. साथ ही नक्सलियों का सहयोग कर रहे धरहरा थाना क्षेत्र के एक स्थानीय निवासी को पुलिस ने हिरासत में लिया है. दोनों से ही पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है. पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार हार्डकोर नक्सली ने बताया कि प्रवेश दा के कहने पर उसने सुरेश कोड़ा एवं बीडीओ कोड़ा के साथ मिलकर दशरथपुर में एक बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में था. गिरफ्तार नक्सली पर पुलिस मुठभेड़, हत्या, अपहरण, आगजनी, आर्म्स एक्ट सहित दर्जनों मामला विभिन्न थानों में दर्ज है.

हाल ही में लड़ैयाटांड थाना के सखौल कोल में पुलिस मुठभेड़, पीरी बाजार थाना के अमरासनी कोल में पुलिस मुठभेड़, जिसमें नक्सली चुन्नी कोड़ा का राइफल बरामद हुआ था. पीरी बाजार थाना क्षेत्र से अपहृत डीलर कांड, कजरा थाना में लेवी नहीं देने पर टेंपू को जलाने, जमुई में एसएसबी जवान की हत्या, खड़गपुर में दो निर्दोष लोगों की निर्मम हत्या जैसे वारदात में शामिल हैं.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़