Gopalganj Desk – गोपालगंज एसपी के निर्देश पर गोपालगंज जिले की थाना पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे 11 अपराधियों को 2 पिस्टल, 2 कट्ठा एवं 9 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. इस बात की जानकारी देते हुए गोपालगंज एसपी आनंद कुमार ने बताया कि अपराध की योजना बना रहे 11 अपराधियों को जहां रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है. वहीं गिरफ्तार किए गए अपराधियों के पास से पुलिस ने दो देशी कट्टा, दो पिस्टल, नौ जिंदा कारतूस और चार बाइक व आठ मोबाइल बरामद किया है. यह कार्रवाई पुलिस ने थावे थाना के गवंदरी एवं लछवार में की है.
गिरफ्तार सभी अपराधियो ने जिले में हुए लूट, डकैती सहित कई घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है. गिरफ्तार अपराधी अतुल कुमार पाठक, अभिषेक तिवारी, अमरेंद्र यादव, अरबिंद साहनी, कृष्णा पटेल, मंजीत सिंह, मनु कुमार राय, ऋषभ मिश्रा, सचिन ठाकुर, संदीप सिंह और सत्यम कुमार शामिल है. गिरफ्तार सभी अपराधी पूर्वी चंपारण, गोपालगंज और यूपी के कुशीनगर जिले के रहने वाले है. गिरफ्तार सभी अपराधियो ने जिले में हुए लूट, डकैती सहित कई घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है. इन अपराधियों के गिरफ़्तारी से अपराध में कमी आएगी.