Chhapra Desk – आगामी छठ पर्व एवं पंचायत चुनाव के मद्देनजर सारण एसपी संतोष कुमार ने समाहरणालय सभागार में पुलिस पदाधिकारियों एवं सभी थानाध्यक्षों के साथ क्राइम मीटिंग किया. समाहरणालय सभागार में आयोजित अपराध गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक सारण द्वारा सभी थानाध्यक्षों, अंचल पुलिस निरीक्षकों एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को कई निर्देश दिये गए. क्राइम मीटिंग के दौरान एसपी ने कहा कि विशेष अभियान चलाकर अवैध शराब भट्टी ध्वस्त कर कच्ची शराब, पास को विनष्ट करें एवं शराब बरामदगी करें.
साथ ही पूर्व के मद्यनिसेध के कांडो में वांछित अभियुक्तों/शराब कारोबारियों की गिरफ्तारी करें. उन्होंने कहा कि प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को चौकीदारी परेड का आयोजन करें. इस दौरान सभी चौकीदारों से मधनिसेध/वारंटियों/फिरारियों/आर्म्स सप्लायर्स आदि के संबंध में आसूचना संकलन करे एवं उन सूचनाओं के आधार पर कार्रवाई करें. उन्होंने कहा कि आगामी पंचायत चुनाव के मद्देनजर असामाजिक तत्वों के विरुद्ध निरोधात्मक कारवाई करें एवं अपने-2 क्षेत्र अंतर्गत निष्पक्ष, पारदर्शी एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने हेतु सभी प्रकार के आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करें तथा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालो के विरुद्ध विधि सम्मत कारवाई करें.
वहीं आगामी पंचायत 2021 के मद्देनजर पंचायतवार नोडल पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करें. एसपी ने कहा कि हत्या/लूट/डकैती/बलात्कार/पुलिस पर हमला/अपहरण शीर्ष एवं अपराध के मुख्य शीर्ष के कांडो में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी करते हुए कांड का जल्द से जल्द निष्पादन करें. साथ ही बालू के अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध जिला प्रशासन के साथ संयुक्त रूप से कार्रवाई करें. आने वाले दिनों में कुहासा के कारण अपराध की घटनाओं में वृद्धि की संभावना होती है. अतः अपराध नियंत्रण के मद्देनजर कारगर संध्या/रात्रि गस्ती/ मोटरसाईकिल गस्ती/पैदल गस्ती करें. सभी अंचल पुलिस निरीक्षक और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी स्वयं थानों द्वारा की गई गस्ती व्यवस्था को जांच करेंगे एवं विधिव्यवस्था संधारण से संबंधित विभिन्न दिशा निर्देश दिए गए.