Chhapra Desk- छपरा जिले के भेल्दी थाना अंतर्गत जाफरपुर गांव में 23 नवंबर की रात आभूषण व्यवसायी अरुण साह की चाकू गोदकर निर्मम हत्या मामले का सारण पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है. उसकी हत्या उसके दोस्त रेलकर्मी के द्वारा ही आभूषण के लालच में की गई थी. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्यारोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से 200 ग्राम सोने का आभूषण भी बरामद किया है. गिरफ्तार हत्याभियुक्त भेल्दी थाना क्षेत्र के शोभेपुर गांव निवासी उमेश चंद्र श्रीवास्तव का पुत्र आशीष कुमार श्रीवास्तव बताया गया है. वह यहां अपने ससुराल में रहता था और छपरा में लोको पायलट के पद पर रेलवे में कार्यरत था.
वहीं मृत आभूषण व्यवसायी भेल्दी थाना क्षेत्र के जाफरपुर गवंद्री गांव निवासी रामकृपाल साह का 40 वर्षीय पुत्र अरुण साह थे. बताते चलें कि अरुण साह भेल्दी थाना क्षेत्र स्थित कट्सा चौक पर अविनाश ज्वेलर्स दुकान नमक दुकान चलाते थे. जहां उनकी मुलाकात आशीष श्रीवास्तव से हुई थी और दोनों दोस्त बन गए थे इस दौरान आशीष रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर उनसे ₹10 लाख का आभूषण ले चुका था. जिसके बाद नौकरी नहीं लगाए जाने पर उसके मन में लालच आ गया और उसने आभूषण हड़पने की नीयत से उनकी हत्या की साजिश रची और हत्या भी कर दी. इस मामले में सारण एसपी संतोष कुमार ने बताया कि आशीष के द्वारा अरुण साह के साथ आकर छपरा के एक ज्वेलर्स से 200 ग्राम का सोने का हार उधार लिया गया था. जिसकी जांच के उपरांत पुष्टि हुई और आशीष के घर पर छापेमारी कर सभी आभूषण के साथ खून से सना हुआ कपड़ा भी बरामद किया गया है. इस मामले में पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.