छपरा के इसुआपुर स्थित चंवर से छात्रा का शव बरामद

Chhapra Desk – सारण जिले के इसुआपुर थाना क्षेत्र स्थित चंवर के पानी से शनिवार की देर शाम एक छात्रा का शव बरामद किया गया है. इस घटना की सूचना मिलते ही गांव में यह बात आग की तरह फैल गई. जिसके बाद उस छात्रा की पहचान इसुआपुर थाना क्षेत्र के अचितपुर गांव निवासी संजय राय की 13 वर्षीया पुत्री कुसुम कुमारी के रूप में की गई है. छात्रा दिन के लगभग 2 बजे जलावन के लिए लकड़ी काटने चंवर में गई थी. जो शाम तक वापस नहीं लौटी तो घरवाले उसे ढूंढने लगे.

इसी दौरान लोगों ने चंंवर के पानी में एक दुपट्टा तैरते हुए देखा. जिसके बाद उस पानी भरे गड्ढे में खोजबीन की गई तो उसका. शव बरामद किया गया. उसका शव पानी से निकाले जाने के साथ ही गांव में मातम छाया हुआ है. कुसुम चार बहनों में सबसे बड़ी थी. वह उत्क्रमित मध्य विद्यालय अचितपुर में पढ़ती थी. घटना के बाद पिता संजय राय, माता ज्ञांति देवी, छोटी बहनें काजल, शिल्पी तथा छोटी का रो रोकर हाल बेहाल है. शव निकाले जाने के बाद वार्ड सदस्य रामबाबू राय ने घटना की सूचना स्थानीय थाने को दी है.

वहीं रामबाबू राय, पैक्स अध्यक्ष जितेंद्र सिंह कुशवाहा, विजय राय, राजेश राय, छोटू राय, मोतीलाल राय, अभिषेक पांडेय व अन्य लोगों ने शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना दिया तथा उनका ढ़ाढ़स बंधाया. सूचना के बाद थाना पुलिस छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है. हालांकि रात्रि होने के कारण शव का पोस्टमार्टम अगले दिन ही किया जा सकेगा.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़