छपरा के मशरक में छिटपुट अगलगी की घटनाओं में तीन दुकान एवं एक घर जले ; लाखों की हुई क्षति

Chhapra Desk – सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र अंतर्गत अलग-अलग क्षेत्रों में अगलगी की घटनाओं में तीन दुकान एवं एक घर जलकर राख हो गया. इस दौरान लाखों रुपए मूल्य की क्षति हुई है. स्थानीय थाना क्षेत्र के बड़वाघाट बाजार पर गुरुवार की रात में दो दुकानों में बिजली के शार्ट सर्किट से आग लग गई जिससे तीन दुकाने जलकर राख हो गई घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया. घटना में पंकज गुप्ता की गुप्ता जेनरल स्टोर,भोला प्रसाद की ऑनलाइन साइबर कैफे और मुनेश्वर साह की चाय समोसे की दुकान जलकर राख हो गई. घटना के बारे में लोगों ने बताया कि दुकानों में बिजली के शार्ट सर्किट से आग लग गई वही दुकानदारों द्वारा दुकान बंद कर दीपावली पर घर गये थे. आस पास के लोगों ने आग पर काबू पाना चाहा पर आग के विकराल रूप को देख फायर ब्रिगेड टीम को सूचना दी गई मौके पर पहुंचे मशरक और पानापुर थाना की फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर ग्रामीणों की मदद से आग काबू पाया. दुकानों में रखें कम्प्यूटर, लैपटॉप,फ्रीजर समेत जेनरल स्टोर के सामान समेत तीनों दुकानें जलकर राख हो गई। आग से लगभग पांच लाख रुपए से ज्यादा की संपति जलने का आकलन किया गया है.

वहीं दूसरी घटना में मशरक थाना क्षेत्र के गोढना गांव में बिजली के शार्ट सर्किट से कमरें में आग लग गई जिसमें कमरें में रखें सभी समान समेत पचासी हजार रुपए नगदी जलकर राख हो गए. अग्निकांड पीड़ित गोढना गांव निवासी कृष्णा सिंह पिता स्व गौतम सिंह हैं. इस मामलेे में शुक्रवार की सुबह सोनौली पंचायत के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि संतोष परमार और सरपंच दीपक कुमार ने अग्निकांड में पीड़ित के घर पहुंच मामले का जायजा लिया. वही अग्नि कांड पीड़ित के द्वारा थाना पुलिस को आवेदन दिया गया जिसमें उन्होंने बताया कि गुरुवार की रात में सभी परिवार दीपावली की पुजा अर्चना के बाद सोये थे कि बगल के बंद कमरें में धुआ निकलता देख हल्ला मचाया गया और जब दरवाजा खोला गया तो देखा गया कि आग अपने विकराल रूप धारण किए हुए हैं ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया. आग ने कमरें में रखे सभी सामान जलाकर राख कर दिया है. जले हुए सामानों में नगदी पचासी हजार नगद समेत पलंग, सोफा, कबल रजाई, टीवी ,इन्भटर, आलमीरा समेत कपड़ा, खाने का सामान समेत सभी सामान जलकर राख हो गया. पीड़ित परिवार गम में डूबा हुआ है.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़