छपरा के मशरक में देसी पिस्टल के साथ सनकी प्रेमी का फोटो हुआ वायरल ; जांच में जुटी पुलिस

Chhapra Desk-  छपरा जिले के मशरक थाना क्षेत्र के अरना पंचायत अंतर्गत बलुआ टोला गांव में देसी पिस्टल लोड करते एक सनकी प्रेमी का फोटो काफी तेजी से वायरल हुआ है. यह फोटो उसके दुकान पर ही ली गई है. उक्त सनकी प्रेमी मशरक थाना क्षेत्र के बलुआ टोला गांव निवासी राजकुमार साह का 25 वर्षीय पुत्र मुन्ना साह बताया गया हैं. जो कि बड़वाघाट बाजार पर जेनरल सह श्रृंगार स्टोर की दुकान चलाता है. यह वायरल फोटो उसी की दुकान की हैं. जिसमें वह एक देशी पिस्टल और पांच गोली के साथ दिख रहा है. बताते चलें कि वह युवक बीते दिन अपनी प्रेमिका के घर वालों से विवाद के बाद उन्हें फंसाने की नीयत से शातिराना अंदाज में अपनी ही हत्या की साजिश रच डाली थी और गायब हो गया था. लेकिन, दरियापुर थाना पुलिस ने उसे पकड़ कर इस मामले का पटाक्षेप कर दिया.

तब तक उसके परिवार एवं गांव वाले यह समझते रहे कि उसकी हत्या हो चुकी है और पुलिस उसके शव की बरामदगी में आसपास के जिलों में भी खाक छान रही थी. यह मामला उसकी गिरफ्तारी के बाद खुलकर सामने आ गया और फिलहाल वह पुलिस की गिरफ्त में है. अब देसी पिस्टल के साथ उसका फोटो वायरल होने के बाद पुलिस का सिर दर्द और भी बढ़ गया है. जिसके बाद पुलिस अब उस पिस्टल की बरामदगी को लेकर प्रयास में लगी है.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़