CHHAPRA DESK – पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन पर बाघ एक्सप्रेस ट्रेन के रुकने के दौरान तलाशी के क्रम में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा रेल सम्पत्ति की सुरक्षा एवं अवैध सामानों की धर-पकड़ सहित यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने का निरन्तर प्रयास किया जाता है. उसी क्रम में आपरेशन सतर्क के अंतर्गत रेलवे सुरक्षा बल छपरा तथा राजकीय रेल पुलिस छपरा द्वारा संयुक्त चेकिंग के दौरान 23270 रु/- मूल्य की शराब बरामद की गयी.
गाड़ी संख्या 13020 बाघ एक्सप्रेस के रेलवे स्टेशन छपरा जंक्शन प्लेटफार्म संख्या 03 पर आगमन के पश्चात रेलवे सुरक्षा बल छपरा तथा राजकीय रेल पुलिस छपरा द्वारा संयुक्त निगरानी व चेकिंग के दौरान कोच संख्या D-1 मे शौचालय के पास दो शराब तस्कर वैशाली जिले के महनार थाना क्षेत्र के मजलिशपुर गांव निवासी शिवम कुमार एवं तेजस्वी शिवम राज को दो पिट्ठू बैग के साथ पकड़ा गया. जिनके बैगों से कुल 65 कैन पैक, 115 टेट्रा पैक एवं 3 बोतल रम बरामद किया गया है. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार दोनों तस्करों को जेल भेज दिया गया है.

![]()


