छपरा में अनियंत्रित कार ने दो छात्रा को रौंदा ; एक की मौत दूसरे का चल रहा उपचार

Chhapra Desk-  छपरा जिले के इसुआपुर थानांतर्गत छपरा-मशरक मुख्य पथ एसएच- 90 पर सढवारा चहपुरा गांव के समीप एक अनियंत्रित कार ने कोचिंग पढने जा रही दो छात्राओं को रौंद दिया. जिससे एक छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरी छात्रा गंभीर रूप से घायल है. घायल छात्रा को इसुआपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. मृत छात्रा इसुआपुर थाना क्षेत्र के बजरहिया गांव निवासी कैलाश राय की 14वर्षीय पुत्री अंजली कुमारी बतायी गई है. वहीं गंभीर रूप से घायल छात्रा बजरहिया गांव निवासी कामेश्वर ओझा की 14 वर्षीय पुत्री खुशबू कुमारी है.

जैथर पंचायत के बीडीसी मुन्नी देवी के पति व बजरहिया गांव निवासी डबलू ओझा ने बताया कि दोनो छात्रा साइकिल से अपने घर से सढवारा बाजार पर कोचिंग पढने जा रही थी. तभी पीछे से आ रही अनियंत्रित कार ने दोनो को अपनी चपेट में ले लिया. जिसके बाद एक छात्रा की जहां मौके पर मौत हो गई, वहीं दूसरी छात्रा का उपचार स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है.

Loading

Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़