छपरा में घरवालों को हथियार के बल पर बंधक बनाकर लाखों की डकैती

Chhapra Desk – सारण जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत देवबहुआरा में डकैतों ने एक घर में घुसकर पति-पत्नी और बच्चों को बंधक बनाकर लाखों रुपए का सामान लूट लिया. इस घटना की जानकारी के बाद गांव में हड़कंप मच गया. सूचना पर रात में ही पहुंची पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरु कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार रात में सात की संख्या में पहुचें अपराधियों ने घर के ग्रील का जंजीर तोड़ कर घर के अंदृ प्रवेश किया और घर के अंदर के कमरे में सोए पति-पत्नी को कब्जे में लेकर उनके साथ पहले मारपीट की. फिर बाद में कट्टा और पिस्टल को सिर पर सटाकर आलमीरा, बक्सा की चाबी मांगी. जिसके बाद नकद समेत करीब ₹3.5 लाख लूट की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान दूसरे कमरे में सोए दोनों बच्चे को भी अपराधी कब्जे में ले लिए. बच्चों के साथ भी मारपीट शुरु कर देने से से माता पिता टूट गए और आलमीरा की चाबी सौंप दी. पीड़ित गृह स्वामी देवबहुआरा निवासी मनोज ठाकुर ने बताया कि पांच डकैतों ने मुंह ढ़का था तथा दो बिना नकाब के थे.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़