छपरा में घर की चौखट लांघ महिलाओं ने रक्तदान कर स्थापित किया नया कीर्तिमान

Chhapra Desk – छपरा में घर की चौखट लांघ महिलाओं ने भी रक्तदान कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है. छपरा सदर अस्पताल में युवाओ के साथ कंधे से कंधा मिला महिलाये भी रक्तदान करने ब्लड बैंक पहुंची. जहां ब्लड बैंक में युवक एवं युवतियों के द्वारा कुल 29 यूनिट रक्तदान किया गया. इस दौरान ब्लड बैंक प्रभारी चिकित्सक ने महिलाओं के रक्तदान अभियान से जुड़ने पर उन्हें धन्यवाद देते हुए कहा कि महिलाओं के रक्तवीर बनने से समाज में सकारात्मक संदेश जाएगा.

हे छपरा के बैनर तले 21 यूनिट ब्लड युवाओ ने जबकि 8 यूनिट ब्लड युवतियों और महिलाओं ने किया. महिलाओं के द्वारा रक्तदान की पहल के बाद ब्लड बैंक प्रभारी डॉ किरण ओझा ने खुशी जाहिर करते हुए रक्तवीर विशेषण के साथ उनको संबोधित करते हुए इस पहल को समाज के लिए शुभ संकेत बताया. उन्होंने कहा कि इससे रक्तदान को लेकर समाज मे फैली भ्रांतियों को दूर करने में बड़ी मदद मिलेगी. हम आपको बता दें कि एक माह पूर्व भी युवाओ की टोली ने सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में 83 यूनिट ब्लड डोनेट किया था.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़