छपरा में तालाब से युवक का शव बरामद जांच में जुटी पुलिस

Chhapra Desk –छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत तेलपा पावर हाउस स्थित तालाब से एक युवक का शव बरामद किया. तालाब में शव की सूचना मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया. वहीं इस बात की सूचना मिलने के बाद नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को निकालने का प्रयास जारी किया गया. हालांकि समाचार प्रेषण तक शव को तालाब से बरामद नहीं किया जा सका था. जिसके कारण ना तो शव की शिनाख्त हो सकी है और ना ही उस युवक की मौत के कारणों का पता चल सका है. समाचार प्रेषण तक इस मामले में विशेष जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी है इस मामले में नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद ही उसकी मौत के कारणों का पता चल सकेगा. फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है.

छपरा सदर अस्पताल में भर्ती अज्ञात व्यक्ति की मौत

छपरा सदर अस्पताल में भर्ती एक अज्ञात व्यक्ति की मौत उपचार के क्रम में हो गई. उसकी मौत की सूचना के बाद भगवान बाजार थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया. जहां पोस्टमार्टम के बाद शव को सुरक्षित रखा गया है. क्योंकि समाचार प्रेषण तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. शव की शिनाख्त को लेकर उसे पोस्टमार्टम कक्ष में सुरक्षित रखा गया है. बताया जाता है कि राहगीरों के द्वारा उसे छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया था, जहां उपचार के क्रम में उसकी मौत हुई है.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़