Chhapra Desk – छपरा जिले में कोरोना की तीसरी लहर के दस्तक के बाद लगातार पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. अब जिले में मिलने वाले पॉजिटिव मरीजों की संख्या सैकड़ा को पार कर चुका है. जिले में एक साथ 106 पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. जिसमें शहर से भी अधिकांश मरीज शामिल है. इस प्रकार जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 224 हो गई है, जिन्हें आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. इस प्रकार एक बार फिर कोरोना संक्रमण बढ़ता नजर आ रहा है. जिसमें अनेक चिकित्सक एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी भी शामिल है.
1 सप्ताह में मिले 224 पॉजिटिव केस
जिले में ठंड बढ़ने के साथ ही प्रतिदिन पॉजिटिव मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी होना शुरू हो गया है. वहीं इस बार चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मियों के भी लगातार चपेट में आने के कारण स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. उक्त सभी रिपोर्ट आरटीपीसीआर जांच से प्राप्त किया गया है. जिले में लगातार बढ़ रहे संक्रमित ओं की संख्या को देखते हुए जिले में जांच का दायरा भी बढ़ा दिया गया है प्रतिदिन करीब 5000 लोगों का आरटीपीसीआर जांच किया जा रहा है. इस मामले में सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा ने कहा कि जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. जिसको देखते हुए ‘ दो गज दूरी और मास्क है जरूरी’ का पालन सभी को करना चाहिए. ताकि, कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण पाया जा सके.