छपरा में रेलकर्मी की उचक्कों ने झपट ली मोबाइल

Chhapra Desk – छपरा शहर में बाइक सवार उचक्कों ने एक रेलकर्मी की मोबाइल झपट ली. मोबाइल झपटकर बदमाश फरार हो गये. जिसके बाद पीड़ित रेलकर्मी के द्वारा मुफस्सिल थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया गया है. पीड़ित रेलकर्मी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तम नगर, रामनगर निवासी सुरेंद्र कुमार सिंह के पुत्र अमित कुमार सिंह बताये गये हैं.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि अमित कचहरी रेलवे स्टेशन पर पदस्थापित हैं. आज वह अपने घर रामनगर से पैदल कचहरी स्टेशन मोबाइल से बात करते हुए जो रहे थे. इसी बीच एक बाइक सवार दो उचक्कों ने उनका मोबाइल झटट लिया और जब तक वह शोर मचाए तब तक बाइक सवार दोनों उचक्के बाइक की गति बढ़ा कर भाग निकले. जिसके बाद उनके द्वारा मुफस्सिल थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया गया. इस मामले में थाना पुलिस छानबीन कर रही है.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़