Chhapra Desk – छपरा जिले के नयागांव थाना क्षेत्र में ससुराल वालों के द्वारा एक नवविवाहिता की हत्या कर शव को ठिकाने लगाने जाने का मामला प्रकाश में आया है. ज्ञात हो कि नविवाहिता के हाथों की मेहंदी के रंग अभी फीके भी नहीं हुए थे, तब तक इस वारदात को अंजाम दिया गया. और तो और बिना किसी सूचना के ससुराल वालों ने शव को जला भी दिया है. घटना बीते दिन की बताई गई है. वहीं इस मामले में मृतका के पिता के द्वारा नामजद प्राथमिकी में उसके ससुराल वालों के साथ एक टेंपो चालक को भी अभियुक्त बनाया है.
मृतका नयागांव थाना क्षेत्र के शेख डुमरी गांव निवासी बबलू कुमार की पत्नी प्रियंका देवी बतायी गई है. बताते चलें कि प्रियंका 5 माह पूर्व अपने बेहतर जीवन का सपना संजोए शादी कर ससुराल आई थी, लेकिन उसे पता नहीं था कि बेहतर जिंदगी का सपना महज 5 माह के भीतर ही टूट जाएगा. शुक्रवार को उक्त महिला का शव घर के पंखे से लटकता हुआ मिला था. उसकी मृत्यु के बाद ससुराल वालों ने उक्त नवविवाहिता का शव भी ठिकाने लगा दिया. गांव वालों के अनुसार मृतका प्रियंका की शादी बीते 12 जुलाई को सोनपुर के काली मंदिर के समीप बड़े धूमधाम से हुई थी.
इस संबंध में मृतका के पिता नालंदा जिला बेन थाना के लक्ष्मण बीघा निवासी राम कृपाल सिंह ने नयागांव थाना में दो महिला व एक टेंपो चालक समेत छह लोगों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है. दर्ज प्राथमिकी में उनके द्वारा बताया गया है कि उनकी पुत्री की हत्या के बाद शव को ससुराल वालों के द्वारा जला दिया गया है. वहीं प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.