Chhapra Desk – छपरा जिले के दिघवारा थाना क्षेत्र में हत्या कर फेंके गए एक अधेड़़ के शव को पुलिस ने बरामद किया है. उसका शव दिघवारा से दरियापुर रेल पहिया कारखाना जाने वाले मार्ग से बरामद किया गया है. समाचार प्रेषण तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. मृतक की उम्र करीब 50 वर्ष बताई जा रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार दिघवारा रेल पहिया मार्ग पर एक अधेड़ का शव देखकर स्थानीय लोगों के द्वारा इस बात की सूचना दिघवारा थाना को दी गई.
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान के लिए आसपास गांव के गांव में प्रयास किया लेकिन शव की पहचान नहीं होने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है. जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही है. बताया जाता है कि अधेर के मुंह से खून निकला हुआ था. वहीं सिर के पास जख्म के भी निशान थे. इसको लेकर कयास लगाया जा रहा था कि अधेड़ की हत्या कर उसके शव को वहां फेंक दिया गया होगा. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
थाना पुलिस के अनुसार अधेड़ की मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही चल सकेगा. वैसे शव को पहचान के लिए 72 घंटे तक सदर अस्पताल में सुरक्षित रखा जाएगा.