छपरा में 3669 जांच से मिले 120 पॉजिटिव मरीज ; एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 1000

Chhapra Desk – छपरा जिले में मंगलवार को 3669 जांच से 120 पॉजिटिव मरीजों पाए गए हैं. जबकि बीते दिन 2168 जांच से 86 पॉजिटिव मरीज पाये गये थे. जिले में अभी भी एक्टिव पॉजीटिव मरीजों की संख्या 1000 है. इस प्रकार 120 पॉजिटिव मरीजों के मिलने के बाद जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढनी शुरू हो चुकी है. वहीं स्वस्थ होने के बाद सोमवार को भी 156 मरीज डिस्चार्ज किये गए. बता दें कि जिले में स्वास्थ्य विभाग के बाद अब बिजली विभाग एवं अन्य विभाग के कर्मचारी एवं पदाधिकारी भी पॉजिटिव हो चुके हैं.

जिले में एक हजार पॉजिटिव मरीजों में से 973 लोग होम आइसोलेशन में है, जबकि 27 लोग स्वास्थ्य विभाग के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं. इस प्रकार अब कोरोना की तीसरी लहर के दस्तक के बाद लगातार पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. उक्त पॉजिटिव मरीजों में शहर से भी अधिकांश मरीज शामिल है. इस प्रकार एक बार फिर कोरोना संक्रमण बढ़ता नजर आ रहा है. ऐसी स्थिति में लापरवाही भारी पड़ सकती है. वहीं दूसरी तरफ कोविड गाइडलाइन की अवहेलना के कारण संक्रमितो की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है.

Loading

E-paper Health ब्रेकिंग न्यूज़