Chhapra Desk- छपरा शहर के धर्मनाथ मंदिर प्रांगण में धर्मनाथ मंदिर न्यास समिति की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें प्रमुखता से शहर के गणमान्य लोगों की उपस्थिति हुई. मंदिर परिसर में लाइट का काम संपन्न होने के बाद मंदिर परिसर के अंदर पुराने बाथरूम का मरम्मत एवं दीवारों पर टाइल्स लगाने एवं पश्चिम साइड की बाउंड्री वॉल करने के लिए तथा अन्य कार्य करने के लिए मुख्य मुख्य बिंदुओं पर चर्चा हुई. बाथरूम के सौंदर्यीकरण का खर्च छपरा शहर के व्यवसायी सुनील पप्पू ने उठाने का निर्णय लिया. वही लाइट के काम के लिए जो खर्च हुई है उसका जिम्मेवारी दीनानाथ प्रसाद ने उठाया.
जबकि बाउंड्री वॉल के लिए 10 बोरा सीमेंट अजय कुमार गुप्ता, 10 बोरा सीमेंट सुभाष राय उर्फ झरीमन राय, 10 बोरा सीमेंट राकेश यादव, एक ट्राली बालू किशन देव राय तथा एक ट्रॉली वाली संतोष कुमार सिंह ने दान किया. इस बैठक का आयोजन श्रीधर्मनाथ धनी सेवा समिति के अध्यक्ष राजेश फैशन, सचिव राकेश यादव, उपाध्यक्ष प्रीतम यादव, कन्हैया सिंह, भाजपा नेता धर्मेंद्र सिंह चौहान, अनिल सिंह, अशोक कुमार, मदन सिंह, अर्धेन्धु शेखर, वार्ड पार्षद मुकेश पांडेय, विश्व हिंदू परिषद के महामंत्री धनंजय, विश्व हिंदू परिषद जिला उप संयोजक पप्पू सिंह, रोटरी क्लब सारण के अध्यक्ष अजय गुप्ता एवं सैकड़ों मोहल्ला वासी एवं नगर वासी उपस्थित हुए.