छपरा-सिवान मुख्य मार्ग पर अनियंत्रित पिकअप वैन ने साइकिल सवार को रौंदा

Chhapra Desk – छपरा-सिवान मुख्य मार्ग पर अनियंत्रित पिकअप वैन ने साइकिल सवार युवक को रौंद दिया, जिससे उसकी मौत मौके पर हो गई. वहीं दुर्घटना के बाद चालक पिकअप वैन लेकर भाग निकलने में सफल रहा. जिसके बाद मृतक की पहचान दाउदपुर थाना क्षेत्र के बड़वा गांव निवासी स्वर्गीय खेखर राम के 65 वर्षीय पुत्र गोपीचंद राम के रूप में की गई. दुर्घटना के बाद स्थानीय थाना पुलिस द्वारा इसकी सूचना उसके परिजनों को दी गई. सूचना के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया.

इस घटना के संबंध में मृतक के परिवार वालों ने बताया कि वह देर संध्या साइकिल से घर लौट रहे थे. इसी बीच दाउदपुर थाना के समीप ही एक पिकअप वैन ने उन्हें रौंद दिया. जिसके कारण उनकी मौत मौके पर हो गई. वहीं चालक वाहन लेकर भाग निकलने में सफल रहा. जिसके बाद थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. जहां रात होने के कारण शव का पोस्टमार्टम अगले दिन कराए जाने को लेकर सुरक्षित रखा गया है.

Loading

Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़